City Post Live
NEWS 24x7

मिशन-2024: बागी नेताओं की घर वापसी की तैयारी में जुटी है BJP.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में BJP  अभी से मिशन-2024 की तैयारी में जुट गई है. पार्टी सारे नेताओ और कार्यकर्ताओं को जोड़ने में जुट गई है.विधान सभा चुनाव में राज्य की दुसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी BJP अगले लोक सभा चुनाव को देखते हुए विशेष रणनीति पर काम कर रही है.विधान सभा चुनाव में टिकेट नहीं मिलने से नाराज होकर LJP में चले जानेवाले अपने सभी नेताओं को BJP अपने साथ लाने का फैसला ले चुकी है.गौरतलब है कि इन्हीं बागी नेताओं के चुनाव मैदान में होने से JDU को भारी नुकशान हुआ था. अब जब भाजपा राज्य में JDU से बड़ी पार्टी  बन चुकी है नीतीश कुमार तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं  और चिराग पासवान कमजोर हो गए हैं .ऐसे में BJP  ने अपने बागी नेताओं के प्रति नरमी दिखाना शुरू कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार BJP अपने तमाम बागी नेताओं को पार्टी में वापस लेने जा रही है. ईन बागियों के खिलाफ कोई  अनुशासनात्मक कार्यवाही  नहीं की जाएगी. 60 से अधिक नेताओं की घर वापसी हो सकती है.दरअसल, पार्टी अब अपने जनाधार को राज्य में मजबूत करना चाहती है. वह आगे भी बड़े भाई की भूमिका में ही रहना चाहती है इसलिए ऐसे सभी नेताओं को पार्टी में शामिल करने की तैयारी है जो भाजपा को फायदा पहुंचा सकते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार ने चिराग पासवान का दामन छोड़ जदयू का हाथ थामा है. उन्हें सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता दिलाई गई. इससे पहले लोजपा के 200 से ज्यादा नेता जदयू में शामिल हो चुके हैं. इससे लोजपा को तगड़ा झटका लगा है.अब BJP किसी भी कीमत पर अपने बागी नेताओं को साथ लाना चाहती है.गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव के पहले जिन BJP नेताओं ने BJP को छोड़ दिया था ,सबने BJP में वापसी की इच्छा जताई है .सूत्रों के अनुसार BJP ने  राजेंद्र सिंह और रामेश्वर चौरसिया जैसे ढाई दर्जन नेताओं की पहचान की है.उनके घर  वापसी का आधार तैयार कर रही है. राजेंद्र सिंह लगभग दो दशक तक झारखंड से लेकर बिहार तक भाजपा के संगठन महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे तमाम उच्च पदों पर स्थापित रह चुके हैं. उषा विद्यार्थी भी जिला महामंत्री से लेकर प्रदेश मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता तक रह चुकी हैं. रामेश्वर चौरसिया भाजपा के चार बार विधायक रह चुके हैं. इससे पहले वह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय संगठन में कई प्रदेशों के प्रभारी भी रह चुक हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.