City Post Live
NEWS 24x7

राजद में भाई वर्सेज ‘भाई’-‘मीसा दीदी की है पाटलीपुत्रा सीट, औकात में रहें भाई विरेन्द्र’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राजद में भाई वर्सेज ‘भाई’-‘मीसा दीदी की है पाटलीपुत्रा सीट, औकात में रहें भाई विरेन्द्र’

सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले लंबे वक्त तक सुर्खियों में रहे मुंगेर की लोकसभा सीट को लेकर खींचतान खत्म हुई तो अब पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट पर संग्राम शुरू हो गया है। पिछली बार इस सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी और राजद की मौजूदा राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने चुनाव लड़ा था लेकिन कभी लालू के सिपाहसलार रहे रामकृपाल यादव से हार गयी। इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू ने पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन कभी अपने शार्गिद रहे रंजन यादव से चुनाव हार गये। अब 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मनेर से राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने इस सीट पर अपना दावा ठोका है। भाई विरेन्द्र ने कहा कि अगर उन्हें इस सीट से राजद का टिकट मिला तो यह सीट जीतकर वे राजद की झोली में डाल देंगे।

पाटलीपुत्रा सीट पर भाई विरेन्द्र की दावेदारी तेजप्रताप यादव को नागवार गुजरी है। तेजप्रताप यादव ने आज कहा कि पाटलीपुत्रा सीट मीसा दीदी की है, भाई विरेन्द्र की औकात हीं क्या है। उन्होंने कहा कि महिला होकर भी मीसा दीदी पाटलीपुत्रा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं, वे लगातार इस क्षेत्र में काम कर रही हैं और हमंे पूरी उम्मीद है कि वे इस सीट को जीतेंगी, हम सब उनके साथ है। जाहिर है पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट को लेकर राजद में लड़ाई छिड़ गयी है। मुंगेर के बाद अब पाटलीपुत्रा की लोेकसभा सीट चर्चा में है क्योंकि मामला बिहार के एक बड़े राजनीतिक दल और बड़े राजनीतिक घराने के अंदरखाने सुलग रही लड़ाई का है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.