अनंत सिंह के आरोपों पर मंत्री नीरज कुमार की सफाई, ‘सबूतों के आधार पर हो रही कार्रवाई’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जब पुलिस का शिकंजा कसता चला गया तो उन्होंने लगातार यह आरोप लगाए हैं कि जेडीयू सांसद ललन सिंह के इशारे पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अनंत सिंह लगातार यह कहते रहे हैं कि चूंकी उन्होंने मुंगेर अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया इसलिए ललन सिंह उनसे बदला ले रहे हैं। इन आरोपों पर बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता ने सफाई दी है और कहा है कि ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से और भी कई लोगों ने चुनाव लड़ा था वैसे में यह आरोप बेबुनियाद है कि चुनाव लड़ने की वजह से अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि अनंत सिंह के खिलाफ जो सबूत मिले हैं उसके बाद कार्रवाई हो रही है. सरकार कभी भी क्राइम से समझौता नहीं कर सकती है. जाहिर है कि नीरज कुमार जो बातें कहीं हैं वो अनंत सिंह के खिलाफ है.आपको बता दें कि बाढ़ के लदमा में रेड के बाद पुलिस देर रात अनंत सिंह के पटना वाले सरकारी आवास पर पहुंची. पुलिस अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अनंत सिंह पहले ही अपने आवास से निकल चुके थे. पुलिस ने अनंत सिंह के आवास से एक फरार मुजरिम को गिरफ्तार किया. लेकिन उन्हें पकड़ न पाई.
Comments are closed.