City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री नीरज कुमार ने किसको बता दिया है भ्रष्टाचार का राजकुमार, जानिये

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मंत्री नीरज कुमार ने किसको बता दिया है भ्रष्टाचार का राजकुमार, जानिये

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच बिहार में सियासत तेज रफ़्तार से चल रही है. आरोप-प्रत्यार्प का दौर जारी है.तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.उधर बिहार सर्कार के मंत्री नीरज कुमार तेजस्वी यादव के हर सवालों का जबाब देने के साथ उनसे कई ऐसे सवाल कर रहे हैं, जिसका जबाब तेजस्वी यादव नहीं दे पा रहे हैं.बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के राजकुमार बताते हुए कुछ प्रश्न पूछे हैं.

गौरतलब है कि पूरे देश मे लॉक डाउन लागू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से बाहर चले गए थे.करुणा को लेकर पीएम मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था.उसी दिन  अपने आवास में मास्क बांटने की औपचारिकता पूरी कर तेजस्वी यादव ने सीधे राज्य से बाहर चले गए थे. उसके बाद से लगातार वे ट्वीट और वीडियो के जरिये कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में असफलता को लेकर राज्य सरकार की नाकामी पर हमला करते रहे हैं. प्रवासी बिहारियों को लेकर भी उन्होंने राज्य सरकार पर जबरदस्त हमला किया है. लेकिन आज तक वह स्पष्ट नहीं बता पाए कि वह देश के किस कोने में हैं. इसी बात को लेकर एनडीए के नेता लगातार उनसे सवाल पूछते रहे हैं और यह भी पूछा जा रहा है कि बिहार जब भी आपदा काल में आता है तब आप कहां भाग जाते हैं.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार नेता प्रतिपक्ष पर एक बार फिर से ट्वीट करते हुए हमला बोला है इन्होंने अपने ट्वीट के जरिए पूछा है कि भ्रष्टाचार के राजकुमार @yadavtejashwi .कौन सी माँद में डेरा डाले हैं.बताईए भी.महामारी के दौर में भी संपत्ति सृजन में तो नहीं भिड़े हैं.भ्रष्टाचार जिसका आहार गैरों की संपति कब्जाना, दैनिक व्यवहार जनता ढूंढ रही है.आपदाकाल में भगोड़ा बन कहाँ मौज शिविर का लुफ्त ले रहे.#भगोड़ातेजस्वी

गौरतलब है कि कल ट्विटर पर तेजस्वी यादव भगोड़ा है ट्रेंड कर रहा था. नीरज कुमार ने अपने ट्वीट के अंत में तेजस्वी यादव को जहां भगोड़ा तेजस्वी कहा है वहीं ट्वीट के शुरुआत में ही उन्हें भ्रष्टाचार का राजकुमार बताया है. साथ ही यह भी पूछा है कि महामारी के दौर में भी कहीं संपत्ति सृजन तो नहीं कर रहे.तेजस्वी यादव को भगोड़ा बताते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार आपका आहार है और दूसरे की संपत्ति कब्जाना दैनिक व्यवहार. लोगों को यह बता तो दीजिए कि इस आपदा काल में आप कहां मौज शिविर का आनंद ले रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.