विधानसभा में भिड़े मंत्री-विधायक, बवाल बढ़ने पर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र कल से शुरू है। 31 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। नौबत यहां तक आ गयी कि मंत्री और आरजेडी के विधायक भिड़ गये। सीएए को काला कानून बताने पर सत्ताधारी और विपक्ष के सदस्य आमने-सामने आ गए .
भारी विरोध बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की. इसके बाद राजद और बीजेपी के विधायक आमने-सामने आ गए और राजद विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी के विधायक और मंत्री प्रमोद कुमार के बीच हाथापाई की भी खबर है. सदन के शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने सीएए को लेकर बोलना शुरू किया.
तेजस्वी ने जैसे ही सीएए को काला कानून बताया उसके बाद क्या था, सदन में बीजेपी कोटे के मंत्री ने बवाल शुरू कर दिया. बवाल बढता देख अध्यक्ष विजय चैधरी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
Comments are closed.