City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में बाढ़ के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में बाढ़ के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. कोसी और सीमांचल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से स्थिति और भी विकराल हो गई है. इस बीच अब मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में यूपी, बिहार समेत कई राज्‍यों में तेज बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार को दिल्‍ली-NCR, यूपी, हरियाणा, पंजाब और प‍हाड़ी राज्‍यों में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून के जोर पकड़ने से अभी 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. मानसून की ट्रफ रेखा प्रदेश के कई इलाकों से होकर गुजर रही है. इस कारण आद्रता में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

इसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. बता दें बिहार के सीमांचल और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से हालत और बिगड़ गई है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से बाढ़ पीड़ितों की समस्या बढ़ गई है. इधर, नेपाल से बिहार में प्रवेश करने वाली नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. बिहार में बाढ़ से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 81,57,700 आबादी प्रभावित हुई है. ऐसे में और बारिश से लोगों को और भी समस्या पैदा होने वाली है. इतना ही नहीं राहत बचाव कार्य में भी काफी दिक्कत आने वाली है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.