City Post Live
NEWS 24x7

राज्य में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश के आसार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पिछले दो दिनों से राज्य के जिलों में काफी धूप और गर्मी महसूस की जा रही है. वहीं, अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय सहित, दक्षिण पूर्व बिहार में भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल है. इन सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की आशंका जताई जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार एक अन्य ट्रफ रेखा बिहार से तटीय ओडिशा तक झारखंड होकर जा रही हैं. इसके प्रभाव से 24 से 48 घंटे में तराई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गयी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई के बाद से राज्य में मानसून के और भी ज्यादा सक्रिय होने की भी संभावना जताई गयी है.

बता दें कि, पिछले दिनों सूबे में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो चुकी है. जिसके हवाई सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकलेंगे. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई राहत का भी ऐलान कर सकते हैं. इस दौरान वे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिलों का जायजा लेंगे.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.