City Post Live
NEWS 24x7

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटे तक बिहार में भारी बारिश और वज्रपात.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले दो दिनों से बिहार में लगातार बारिश हो रही है.मौसम विभाग के अनुसार  पटना समेत पूरे बिहार में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं.उतरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है. मध्य बिहार में भी एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

पटना के मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति अगले 48 घंटे तक भी बनी रह सकती है.मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मॉनसून को फिर सक्रिय करने के पीछे देश के पूर्वी हिस्से में बन रहे निम्न और कम दबाव के केंद्र काम कर रहे हैं. वर्तमान में मॉनसून की अक्षीय रेखा डायमंड हार्बर से झारखंड तक आ रही है. वहीं असम और बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का केंद्र सक्रिय हो गया है. जिससे कई इलाकों में भारी बारीश की संभावना है.

गौरतलब है कि बिहार के लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में बाढ़ से तबाही मची हुई है.अबतक बाढ़ से 80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.चुनाव के ठीक पहले आई इस बाढ़ की आपदा की चुनौती को अवसर में बदलने में नीतीश सरकार जुटी हुई है.युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.