City Post Live
NEWS 24x7

रेमडेसिवियर के रूप में मिल गई है कोरोना की असरदार दवा?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रेमडेसिवियर के रूप में मिल गई है कोरोना की असरदार दवा?

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से लड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है. खबर के अनुसार रेमडेसिवियर  कोरोना की पहली कामयाब दवा मानी जा रही है. ट्रायल के दौरान अमरीका में 1063 लोगों के ऊपर इसे इस्तेमाल करने के बाद वायरस के प्रभाव को रोकने में असरदार पाया गया है. अमरीकी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्सियस डिजीज (NIAID) के डायरेक्टर एंथोनी फाउची ने कहा है,“आँकड़ों के मुताबिक़ रेमडेसिवियर का साफ़ तौर पर मरीज़ों के ऊपर सकारात्मक असर दिख रहा है.”

अमरीकी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्सियस डिजीज (NIAID) के डायरेक्टर एंथोनी फाउची ने इसकी तुलना 1980 के दशक में एचआईवी के ख़िलाफ़ रेट्रोवायरल की कामयाबी से की. अमरीकी फ़ूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन ने इसकी इमर्जेंसी की हालत में इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इस दवा को अमरीकी दवा कंपनी गिलिएड ने बनाया है. इबोला के इलाज के लिए यह दवा बनाई गई थी. चीन में रेमडेसिवियर ट्रायल के दौरान फेल हो गई थी.

ऐसा लगता है कि दुनिया को आख़िर कोविड-19 की इलाज की दवा मिल गई है लेकिन अब भी यह जन सामान्य के लेने के लिए नहीं है. यह दवा अस्पताल में भर्ती मरीज़ को ही दी जा सकती है.अगर अमरीका में इस दवाई को देने की अनुमति दे दी गई है तो क्या भारत भी कोरोना के मरीज़ों में इसके इस्तेमाल पर विचार करेगा?जाने-माने वैज्ञानिक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पूर्व महानिदेशक डॉ निर्मल गांगुली ने कहा है, ”रेमडेसिवियर के शुरुआती ट्रायल में दिखा है कि यह दवाई कोरोनो संक्रमितों की रिकवरी अवधि 15 दिनों से 11 दिन कर दे रही है. जैसा कि एन्फ्लुएंजा की दवाई में होता है. ज़ाहिर है कि बहुत असरदार नहीं है लेकिन रिकवरी में मदद मिल रही है.

 NIAID के ट्रायल में रेमडेसिवियर मरीज़ों को पांच और दस दिनों तक दी गई. जिन्हें यह दवाई दी गई उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट की ज़रूरत नहीं पड़ी. पहला डोज 200 एमजी और फिर एक दिन में 100 एमजी दी गई. यह मरीज़ों में नस के ज़रिए दी गई. मरीज़ों के एक समूह को पाँच दिनों के लिए दी गई और दूसरे समूह को 10 दिनों के लिए. जिन मरीज़ों के रेमडेसिवियर दी गई उनमें से बड़ी संख्या में लोगों को वेंटिलेटर सपोर्ट की ज़रूरत नहीं पड़ी. स्पष्ट है कि अस्पताल में मरीज़ों को कम दिन रहना पड़ेगा. जिन्हें यह दवाई दी जाएगी वो 10 से 14 दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगे.”भारत  भी इस दावा के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है.भारत ने पहले लाखों लोगों की जान न केवल अपनी आबादी बल्कि दूसरे देशों में भी सस्ती और प्रभावी एंटी-रेट्रोवायरल दवाई देकर बचाई है.’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.