रिपोर्टिंग के दौरान मीडियाकर्मी रहें सतर्क और सावधान, 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करें
सिटी पोस्ट लाइव : मीडियाकर्मी भी आम इंसान ही हैं ।जैसे आम लोगों को सतर्कता बरतने और सावधान रहने की जरूरत है, ठीक यही बात मीडियाकर्मियों पर भी लागू होती हैं । रिपोर्टिंग के दौरान मीडियाकर्मियों को कम से कम 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करनी चाहिए । बिना मास्क के वे किसी भी सूरत में लोगों के बीच नहीं जाएं । यह बेहद जरूरी है कि बाईक या कार से उतरने से पहले सैनिटाइजर से अपना हाथ सेनेटाइज कर लें । किसी भी हाल में ठहरी हुई भीड़ के बीच में ल लाईव नहीं करें । आप चलते हुए कुछ सेकण्ड्स के लिए लोगों का रिएक्शन लेकर,आगे बढ़ जाएं ।
लोगों का अगर इंटरव्यू करें,तो उसके तुरंत बाद मोबाइल ईयर पीस और हाथों को एक बार फिर से सेनेटाइज कर के ही किसी भी वाहन पर सवार हों ।गाड़ी में चाबी,स्टेयरिंग,सीट,हैंड ब्रेक आदि पर डिटोल या सेवलोन जैसे लिक्विड से भीगे हुए कपड़े से सफाई करते रहें ।रिपोर्टिंग के दौरान,आपने जो कपड़े पहने हैं, उसको अगले दिन इस्तेमाल ना करें ।उसे धुलाई में डाल दें ।कोशिश करें कि उन कपड़ों को परिवार के किसी सदस्य के जरिए नहीं बल्कि खुद ही उसे वाशिंग मशीन में या फिर बाल्टी में डाल दें ।
अगर कहीं बाहर लाईव कर के आए हैं या ऑफिस से काम खत्म कर फिर घर पर आ रहे हैं,तो भी इस बात का खास ध्यान रखना है कि घर के किसी सदस्य और खासकर बच्चों को,तुरन्त हाथ नहीं लगाना है ।जूते और चप्पल घर के बाहर ही रखें ।कोशिश करें कि घर के बाहर ही हाथ-मुंह धोने का,आप इंतजाम कर लें ।कोरोना वायरस से मुतल्लिक रिपोर्टिंग करते वक्त,सुरक्षा पहले है और लोगों को लाईव के दौरान भी बताएं कि लाईव करते वक्त आपने क्या-क्या सावधानी बरती है ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट