सिटी पोस्ट लाइव :आज गुरुवार से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आज से राज्य के 1,525 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हो रही है.परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक संचालित होगी. हर जिले में चार माडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. माडल केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा दे दे रही हैं.यहां दंडाधिकारी एवं अन्य सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक भी महिलाएं ही होंगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र की वीडियोग्राफी कराई जा रही है.
मैट्रिक परीक्षा में सभी विषयों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां किसी तरह की परेशानी होने पर अभिभावक, छात्र एवं वीक्षक संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी तरह के इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, मोबाइल, ब्लू टूथ, पेजर, ह्वाइटनर एवं इरेजर रखने की इजाजत नहीं दी जा रही है.परीक्षा केन्द्रों पर छात्र पहुँच चुके हैं.प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से प्रारंभ होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 में शुरू होगी. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
जिन परीक्षार्थियों की मैट्रिक के प्रवेश पत्र खो गए हैं उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी जा रही है.बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.गौरतलब है कि राज्य में 1525 मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.कुल 16,48,705 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.छात्राओं की संख्या 8,06,705 और छात्रों की संख्या 8,42,189 है.परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक द्वितीय पाली : दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी.
Comments are closed.