11 अक्टूबर से होगीं मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षाएं
बिहार बोर्ड की सेंटअप परीक्षाएं घोषित, ओएमआर पर ली जाएगी परीक्षा, पढ़िए पूरी खबर.
सिटी पोस्ट लाइव :इंटरमीडिएट और मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा 2023 के सेंटअप एग्जाम की तिथि की घोषणा कर दी गई है.बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अनुसार इंटर का सेंटअप एग्जाम 11 अक्टूबर से और मैट्रिक का एग्जाम 15 नवंबर से ली जाएगी. बिहार बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी राज्य भर के सभी जिलों में शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है. बिहार बोर्ड की माने तो सेंटर परीक्षा के लिए इस बार प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड ने ही तैयार किया है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में बोर्ड द्वारा सभी डीईओ कार्यालय में प्रश्न पत्र को उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
सेंटअप परीक्षा ओएमआर पर ली जाएगी, वही 15 मिनट प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा. जो भी छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें ही वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.इस बार बिहार बोर्ड की माने तो इस परीक्षा में कुल 30 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. 13 लाट के लगभग में इंटर के छात्र शामिल होंगे वही 17 लाख के लगभग मैट्रिक के छात्र शामिल होंगे. परीक्षा होने के बाद सभी स्कूलों को उसका रिजल्ट जिला शिक्षा कार्यालय को भेजना होगा.
Comments are closed.