पटना के बिहटा में NRC और CAA के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली
300 मीटर लम्बे राष्ट्रीय ध्वज के साथ हजारों लोग मार्च में हुए शामिल
पटना के बिहटा में NRC और CAA के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश भर मे मचे घमासान के बीच आज पटना से सटे बिहटा मे इस बिल के समर्थन मे लोग सड़क पर उतर आए है। करणी सेना विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के द्वारा निकले गए नागरिकता बिल समर्थन जुलूस मे हजारों की संख्या मे नागरिक शामिल हुये। शहर के विभिन्न इलाकों मे घूम घूम कर जुलूस मे शामिल नागरिकों ने लोगों को इस बिल को लेकर जागरूक होने और पूरी जानकारी रखने की अपील की। हाथों मे तिरंगा लिए लोगों का हुजूम भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी अमित शाह आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, के साथ युवाओं ने लगाया भारत माता की जय का नारा साथ ही 300 मीटर का तिरंगा यात्रा भी निकाला गया। इस रैली की शुरूआत बिहटा रामजानकी मंदिल से की गई जो पूरे बाजार से होते हुए सभी गली चौक चौराहे से गुजरते हुए बिहटा चौक के पास समाप्ति की गई।
इस दौरान लोग हाथ मे तिरंगा झंडा भी लिए हुए थे। वक्ताओं ने बताया कि सीएए का विरोध करने वाले लोग उसे पूरी तरह से समझे नही है और इतना विरोध केवल राजनीतिक दाव पेंच में कराई जा रही है। पहले लोग इसके बारे में सही तरीके से समझ ले उसके बाद उनको तस्सली हों जाएगी। देश को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए सीएए और एआरसी बहुत जरूरी है। यहां लोग राजनीतिक लाभ के लिए लोगो को मोहरा बना रहे है। इसी के आड़ में कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है और अपना शक्तिपरीक्षण भी दिखा रहे है जो सही नही है। कही भी संबिधान के नियमो के साथ छेड़छाड़ नही किया गया है। झूठा भरम फैलाकर लोगो को उकसाया जा रहा है। इस रैली के दौरान भारी संख्या के पुलिस बल तैनात दिखी।
पटना ग्रामीन से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.