सिटी पोस्ट लाइव : मरीना बीच पर होगा करूणानिधि का अंतिम संस्कार,अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत डीएमके नेता एम. करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफ़नाया जाएगा. मद्रास हाईकोर्ट ने कई घंटों तक चली सुनवाई के बाद करुणानिधि को अन्नादुरई की समाधि के बगल में दफनाने की अनुमति दे दी. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया था जिसके बाद पुरे देश में शोक की लहर है.
करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है. उनके अंतिम दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. डीएमके समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आज आधा झुका रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रमुक नेता एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए करीब साढ़े दस बजे चेन्नई पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी राजाजी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अपने पिता के नाम एक भावुक पत्र भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ”मैंने आपको पिता से ज़्यादा एक नेता के तौर पर पुकारा है. अब एक बार, मेरे नेता, क्या मैं आपको पिता बुला सकता हूं.” वहीँ राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ”जयललिता जी की तरह कलाइग्नर करुणानिधि भी तमिल लोगों की आवाज थे. उस आवाज को मरीना बीच पर जगह मिलनी चाहिए. मुझे यकीन है कि तमिल नाडु के नेता इस दुख की घड़ी में उदार रुख अपनाएंगे.”अभिनेता रजनीकांत ने भी करुणानिधि की मृत्यु पर दुख जाहिर करते हुए उनकी अंत्येष्टि मरीना बीच पर ही किए जाने का समर्थन किया है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दिवगंत नेता का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी. अंत्येष्टि बुधवार को चेन्नई में किया जाएगा. वहीँ भारत सरकार ने देशभर में एक दिवसीय शोक घोषित किया है. इस दिन सरकारी कामकाज बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें – ताज महल का दीदार करना अब हुआ महंगा,सरकार ने 16 स्मारकों की एंट्री फीस में की बढ़ोतरी
Comments are closed.