City Post Live
NEWS 24x7

रेल यात्री कृपया ध्यान दें-कल से इन रेलखंडों पर ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित

कल से बिहार के इन रेलखंडों पर ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित, 16 एक्सप्रेस, 14 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रेल यात्री कृपया ध्यान दें-कल से इन रेलखंडों पर ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 20 से 29 सितंबर तक बाधित रहेगा. तकरीबन आठ जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस और 14 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. आधा दर्जन जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस कम दूरी के लिए चलायी जायेगी. यानी ऐसी ट्रेनें आधे रास्ते से ही लौट जाया करेंगी.  20 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रूट बदलकर चला करेंगी. मुजफ्फरपुर इंटरसिटी 23 सितंबर ही रद्द रहेगी.

दरअसल, ये बदलाव मालदा रेलवे मंडल के सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम को लेकर चल रहे काम को लेकर किया गया है. यह भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 20 से 29 सितंबर तक बाधित रहेगा. तकरीबन आठ जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस और 14 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. आधा दर्जन जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस काे कम दूरी के लिए ही चलायी जायेगी. यानी ऐसी ट्रेनें आधे रास्ते से ही लौट जाया करेंगी. वहीं, 20 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रूट बदलकर चला करेंगी. मुजफ्फरपुर इंटरसिटी 23 सितंबर ही रद्द रहेगी.

यह भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 20 से 29 सितंबर तक बाधित रहेगा. तकरीबन आठ जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस और 14 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. आधा दर्जन जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस काे कम दूरी के लिए ही चलायी जायेगी. यानी ऐसी ट्रेनें आधे रास्ते से ही लौट जाया करेंगी. वहीं, 20 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रूट बदलकर चला करेंगी. मुजफ्फरपुर इंटरसिटी 23 सितंबर ही रद्द रहेगी.

यह इंटरलॉकिंग  सिस्टम जमालपुर में तैयार हो रहा है. 24 सितंबर से भागलपुर-मुंगेर के रास्ते हर एक स्टेशन एक्सप्रेस ट्रेन भी पर रुकते हुए जायेगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनें तो 19 सितंबर से ही रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इस दौरान अगर कोई यात्रा की प्लानिंग करता है, तो उन्हें पहले ट्रेनों के बारे में जानकारी लेनी होगी. जमालपुर स्टेशन से होकर 20 से 29 सितंबर तक एक भी ट्रेन नहीं चलेगी. नन इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क कुल नौ दिनों का होगा. 20 से 28 सितंबर की शाम तक कार्य को अंजाम देना है. इसी को लेकर ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है. एनआई वर्क के दौरान कुल पांच जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. 17 जोड़ी ट्रेनें मुंगेर, कटिहार, बरौनी, किऊल, आसनसोल, बड़हड़वा, पटना होकर गुजरेंगी. सात जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई हैं.

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

19 से 28 सितंबर :

भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ

20 से 29 सितंबर :

आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ

19 से 29 सितंबर :

मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

20 से 29 सितंबर :

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, गरीब रथ, न्यू फरक्का एक्सप्रेस

20 से 23 सितंबर :

जनसेवा एक्सप्रेस

19 से 29 सितंबर : हावड़ा-गया एक्सप्रेस

20 से 30 सितंबर : गया-हावड़ा एक्सप्रेसआधे रास्ते से लौटने वाली ट्रेनें

20 से 27 सितंबर :

गोरखपुर से जम्मूतवी जायेगी अमरनाथ एक्सप्रेस

18 से 25 सितंबर :

जम्मूतवी से गोरखपुर तक ही आयेगी अमरनाथ एक्सप्रेस

19 से 28 सितंबर :

राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी दशरथपुर तक ही आयेगी

20 से 29 सितंबर :

बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी दशरथपुर से ही जायेगी.

20 से 29 सितंबर :

साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी धरहरा से आयेगी-जायेगी.

19 से 28 सितंबर :

हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर तक ही आयेगी

20 से 29 सितंबर :

जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस भागलपुर से खुला करेगी.

20 से 29 सितंबर :

जमालपुर-मालदा इंटरसिटी सुल्तानगंज से आयेगी-जायेगी.

रूट डायवर्ट हो चलेगी

20 से 24 सितंबर :

भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस बांका, जसीडीह, झाझा व किऊल होकर जायेगी.

22 से 25 सितंबर :

सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस किऊल, झाझा, जसीडीह होकर भागलपुर आयेगी.

20 से 28 सितंबर :

लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस धनबाद, प्रधानखुंट जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापुर, सैंथिया, रमपुरहाट, बड़हरवा होकर भागलपुर आयेगी और इस रूट से ही जायेगी.

24 एवं 25 सितंबर :

भागलपुर-न्यू देहली साप्ताहिक एक्सप्रेस मुंगेर-बरौनी होकर जायेगी और आयेगी.

20 व 22 सितंबर :

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस बांका, जसीडीह होकर जायेगी और आयेगी.

22 व 26 सितंबर :

यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस हावड़ा, बड़हरवा, रामपुर व साहिबगंज होकर आयेगी और जायेगी. साहिबगंज-असानसोन, किऊल होकर चलेगी

विक्रमशिला एक्सप्रेस के रूट

विक्रमशिला एक्सप्रेस 20 से 29 सितंबर तक साहिबगंज, बड़हरवा, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, झाझा व किऊल होकर जायेगी और इस रूट से ही 19 से 29 सितंबर तक आयेगी. वहीं अमरनाथ एक्सप्रेस गोरखपुर तक आयेगी और यही से लौट जाया करेगी. मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितंबर तक तो रद्द है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.