सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र के अनुसार बिहार में शिक्षा कि स्तर भी चौपट हो गया है.उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेवार बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को हटाने की भी उनकी पार्टी मांग करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपराध, शोषण, बालू और शिक्षा जैस मुद्दे को लेकर सदन के अंदर विपक्ष जोरशोर से आवाज उठाएगा .
आज से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार शाम तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई और सरकार के कैसे घेरा जाए इसपर चर्चा की. बैठक में सरकार पर सवाल खड़े करने की पूरी रणनीति तैयार हुई. वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है.
मानसून सत्र शराबबंदी कानून के लिए भी काफी अहम माना जा रह है. नीतीश कु्मार ने इस सत्र में कई महत्वपूर्ण कानून में संशोधन के संकेत दे चुके हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि कुछ लोग शराबबंदी कानून का गलत फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में इसका संशोधन जरूरी है. उन्होंने इस संबंध उच्च अधिरारियों की एक कमेटी भी बनाई है.कानून में बदलाव का खाका तैयार है.
विधानमंडल सत्र सुचारू रूप से चल सके इसको लेकर मंगलवार को विधानसभा व विधान परिषद की सर्वदलीय बैठक विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी व विधान परिषद के उपसभापति हारुन रशीद कर चुके हैं. बैठकों में विधानमंडल सत्र के सुचारू संचालन पर बल दिया गया. लेकिन, सत्र के पहले दिन ही हंगामा शुरू हो गया. कानून व्यवस्था,महिलाओं की सुरक्षा, शराबबंदी,और बाढ़ सुखाड के मुद्दे को लेकर हंगामा किया .
Comments are closed.