सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के दिल्ली के सांसद ,बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी एकबार फिर से चर्चा में हैं. इसबार भी वो गृह मंत्री अमित शाह के बारे में गलत ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. मनोज तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में ट्वीट किया वो कोरोना निगेटिव है. लेकिन गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभी तक कोई टेस्ट नहीं कराया. जिससे उनकी रिपोर्ट निगेटिव बताई जाए.
गृह मंत्रालय द्वारा खंडन के तुरत बाद मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन ट्वीट का स्क्रीन शॉर्ट बहुत लोग पास पहुंच चुका था जिसे उन्होंने शेयर करना शुरू कर दिया और तिवारी जी की मुसीबत बढ़ा दी. मनोज तिवारी ने लिखा था कि” देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट आया Negative.”इससे पहले भी मनोज तिवारी अपने ट्वीट को लेकर कई बार आलोचना का शिकार हो चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है. शनिवार की देर रात मोदी कैबिनेट के एक अन्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी करना संक्रमित पाए गए और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है. इस बीच मनोज तिवारी के ट्वीट को लेकर लोग चकित भी हुए कि तीन दिन के अंदर अमित शाह कोरोना पॉजिटिव से नेगेतिवे कैसे हो गए?