सिटी पोस्ट लाइव : समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मंजू वर्मा ने कहा कि जिस तरफ से मुझे और मेरे पति को नेता प्रतिपक्ष टारगेट कर रहे थे ,काम करना मुश्किल हो गया था.मेरे बहाने मुख्यमंत्री पर हमला किया जा रहा था.मंजू वर्मा ने कहा कि अगर ब्रजेश ठाकुर के साथ बात करना अपराध है और इसी आधार पर उन्हें दोषी मना जा रहा है तो ब्रजेश ठाकुर के फोन का सीडीआर पब्लिक डोमेन में आना चाहिए.जिन जिन लोगों ने उनसे बात किया है ,उनके नाम सामने आना चाहिए और उनके खिलाफ भी कारवाई होना चाहिए. मंजू वर्मा ने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं और जांच में भी निर्दोष साबित होंगें?
मंजू वर्मा ने कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि उनके पास ब्रजेश ठाकुर का सीडीआर है जिसके अनुसार ब्रजेश ठाकुर से मेरे पति की बात होती थी .वो दवा कर रहे हैं कि सीबीआई ने खुअलासा किया है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सीबीआई जैसे एजेंसी जांच का तथ्य ऐसे किसी को जांच पूरी होने से पहले देगी. मंजू वर्मा ने कहा कि जो सफेदपोश लोग ब्रजेश ठाकुर के यहाँ जाते थे, उन्हें बचाने के लिए नेता प्रतिप्स्कः के द्वारा उन्हें और उनके पति को टारगेट किया गया है.
मंजू वर्मा ने कहा कि वो राजनीतिक में हैं .उनके पति भी राजनीतिक और हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं ,उनसे और मुझसे बहुत लोगों की बात होती है.हमें कोई भी फोन कर सकता है और हमारा काम है सबकी सुनें.लेकिन बातचीत करने से क्या कोई अपराधी हो जाता है. अगर अभियुक्त के साथ बात करने भर से वो और उनके पति अपराधी हो गए हैं तो बाकी लोग जिन्होंने ब्रजेश ठाकुर के साथ बात की है, उनके नाम का भी खुलासा होना चाहिए.
गौरतलब है कि आज दोपहर में ही मंजू वर्मा ने इस्तीफा मुख्यमंत्री आवास जाकर सौंपा था. ये पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री ने आपसे इस्तीफा माँगा था .उन्होंने क्या कहा .मंजू वर्मा ने कहा कि उनसे मुख्यमंत्री से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास जाकर अपना इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री से मुलाक़ात नहीं हुई है. मंजू वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे इस्तीफा नहीं माँगा बल्कि उन्होंने खुद अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है.
Comments are closed.