पार्टी को मजबूत करने में जुटे मांझी के बेटे संतोष मांझी, कहा- अपनी सरकार बनायेंगे तभी गरीबों का विकास होगा
सिटी पोस्ट लाइव: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी आये दिन किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. वहीं, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. वहीं, अब संतोष मांझी अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में जुट गए हैं. दरअसल, उनका कहना है कि, उनकी सरकार बनेगी तब ही गरीबों का विकास हो सकेगा. हमारी पार्टी गरीबों के विकास के लिए सोचती है.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, चार विधायक और एक विधान पार्षद के साथ उनकी पार्टी सरकार में सहयोगी दल के तौर पर है और यदि उनके पार्टी के विधायक के विधायक ज्यादा संख्या में होंगे तभी गरीबों का विकास हो पायेगा. कहा कि, पार्टी जब मजबूत होगी तभी बीडीओ और सीओ भी हमारी सुनेंगे. हम पार्टी गरीबों की पार्टी है जिसकी मंजिल काफी ऊंची है और गरीबों की लड़ाई को लक्ष्य तक पहुंचाना है.
हालांकि, एनडीए की सरकार को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि, मैं यह नहीं कहता कि बिहार सरकार काम नहीं कर रही है, लेकिन हर दल और हर पार्टी की अपनी अलग सोच होती है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, गरीबों की समस्या को हम तभी ही दूर कर पाएंगे जब हम उनके संघर्ष की लड़ाई को खुद से लड़ेंगे. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पार्टी की गतिविधियां धीरे हो गयी थी लेकिन अब आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत किया जायेगा.
Comments are closed.