सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पू्र्व मुख्यमंत्री और HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर तंज कसा है। मांझी ने चिराग पासवान को कोरोना वायरस बताते हुए कहा कि वे बिहार में तेजस्वी राज लाने के लिए घूम रहे हैं।
जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार की राजनीति में लालटेन जलाने के लिए चिराग पासवान नाम का कोरोना वायरस घूम रहा है।ये ऐसे हनुमान हैं जो लंका की जगह राम का अयोध्या जलाने के फ़िराक़ में हैं।बिहार की जनता से आग्रह है कि ऐसे वायरस से बच कर रहे।
बिहार की राजनीति में लालटेन जलाने के लिए चिराग .@iChiragPaswan नाम का कोरोना वायरस घूम रहा है।
ये ऐसे हनुमान हैं जो लंका की जगह राम का अयोध्या जलाने के फ़िराक़ में हैं।
बिहार की जनता से आग्रह है कि ऐसे वायरस से बच कर रहे।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 27, 2020
बिहार में होने वाले चुनाव में इस बार चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में नीतीश कुमार के समर्थन में उतर कर मांझी ने आपसी एकजुटता दिखाने के साथ ही नीतीश कुमार के करीब होने की भी फिर से कोशिश की है। इससे पहले मंगलवार को भी चिराग पासवान ने तल्ख तेवर अपनाते हुए नीतीश कुमार की गिरफ्तारी और भ्रष्टाचार की बात को दोहराया था। नीतीश कुमार पर चिराग पासवान के लगातार हमले के बाद अब पूर्व सीएम ने चिराग पासवान को कोरोना कह दिया है।
दरअसल चिराग पासवान ने आज नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मुझे जमूरा कहा जा रहा है। अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? मुझे ये कहा जा रहा है कि मैं प्रधानमंत्री के इशारे पर काम कर रहा हूं। यानी अगर आप मुझे जमूरा कह रहे हैं तो आप किसका अपमान कर रहे हैं।आप मुझे जमूरा कहकर प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।
वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार का शायद ही कोई शख्स हो 7 निश्चय में घोटाला की बात न करता हो। लोग कहते हैं कि ये योजना बिहार का सबसे बड़ा घोटाला है। लोग यहां तक बोल रहे हैं कि 40 प्रतिशत का कमीशन गया है। काम की गुणवत्ता का पता नहीं है। टंकिया फट रही हैं। एक सीएम का 15 साल का कार्यकाल रहा है, वो भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहे हैं। अगर आप भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो आपको भी जेल होगी।