सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ) रविवार की आधी रात में आये भीषण आंधी-तूफ़ान ने बिहार की राजधानी पटना समेत पुरे सूबे में जमकर कहर बरपाया है. पटना में देर रात एक बजे मौसम के मिजाज अचानक बदल गया. तेज आंधी चलने लगी.बूंदाबांदी शुरू हो गई आधे घंटे के बाद .लगभग 60 किमी प्रति घंटे की रप्तार से चली आंधी से राजधानी एवं आसपास के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई.
अचानक आई आंधी से हालात ऐसे हो गए कि घरों में लोगों ने दरवाजे-खिड़की बंद कर लिए. तूफान की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगहों पर दरवाजे-खिड़की तक उड़ गए. कई पेड़ जड़ सहित उखड़ गए और बिजली के खंभे भी टूट कर गिर पड़े. बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही, जिस कारण रात से ही ट्रिपिंग की परेशानी बढ़ गई है.शहर में लगे कई होर्डिंग उखड़ गए. इसका असर पटना से दिल्ली जाने वाले विमानों पर भी पड़ा.रविवार की देर आंधी-तूफान और बारिश से पूरा जनजीवन प्रभावित हुआ है.
अचानक आए आंधी-तूफान से फसलों के नुकसान की खबरें मिल रही हैं. इससे आम,लीची और केले की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.वैशाली जिले में आंधी-तूफान के कारण कई एकड़ में लगे केले की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों के बीच मायूसी छायी है. गांधी सेतु में बैरिकेटिंग गिरने की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जाम को हटाने का प्रयास सुबह से किया जा रहा है.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. कई जिलों में 14 और 15 मई को आंधी के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है.
Comments are closed.