गिरिराज सिंह के बयान पर पूर्व सीएम मांझी ने कहा-‘ वोट के लिए समाज तोड़ना चाहते हैं कुछ लोग’
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विराज सिंह के बयान पर बिहार की राजनीति का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ओर जहां बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने उनके बयान पर आपत्ति जताई तो दूसरी तरफ महा गठबंधन के नेता लगातार उनके बयान पर हमला कर रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी गिरिराज सिंह के बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मांझी आज बेगूसराय में थे और उन्होंने कहा कि कुछ लोग वोट के लिए समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह ऐसे लोग हैं जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ कर वोट की राजनीति करते हैं.
उनका सिर्फ एक ही मकसद है समाज को तोड़कर जीत हासिल करना. बता दें कि जीतन राम मांझी ने राजद उम्मीदवार तनवीर हसन के पक्ष में सभा को सम्बोधित करते हुए ये बातें कही. बेगूसराय के मटिहानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि हमने अपने 9 महीने के कार्यकाल में विकास के बहुतेरे काम किया था, जो जन उपयोगी थे. तब हमने एक प्रस्ताव लाया था कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी बुजुर्ग हैं, चाहे वह किसी भी जाति के हों उन्हें एक हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाएगा. मांझी ने कहा कि इसके बाद हमने बेरोजगार युवाओं के लिए भी बेरोजगारी भत्ता लाने की बात भी कही थी.
अपने भाषण के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि बाद में हमारी सरकार जबरन गिरा दी गई, जिससे सारी योजनाएं अधर में लटकी रह गईं. मांझी ने कहा कि केंद्र में अगर महागठबंधन की सरकार आती है तो बिहार से भी नीतीश कुमार को उखाड़कर फेंकने का काम हम लोग करेंगे और लालू जी को भी जेल से बाहर निकालेंगे. हम पार्टी के सुप्रीमो की माने जितने भी वायदे हमने अपने 9 महीने के कार्यकाल के दौरान किए थे तब उन सब वादों को पूरा किया जाएगा.
Comments are closed.