तेजप्रताप पर मांझी का बड़ा हमला, कहा-लालू के बेटे हैं और राजनीति का मजा लूट रहे हैं
सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के ऊपर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है.तेजस्वी यादव की बीमारी पर तंज कसते हुए उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि लालू यादव जी एक एक दिन में एक दर्जन सभाएं करते थे लेकिन फिर भी नहीं थकते थे लेकिन कुछ लोग चार सभाएं कर लरुवा जाते हैं. उनका सीधा निशाना तेजस्वी यादव पर है.तेजप्रताप यादव पहले से ही बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. जहानाबाद-शिवहर लोक सभा सीट से अपना प्रत्याशी उतार दिया है .शिवहर से उनके प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है और जहानाबाद में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं.आरजेडी के प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव को हथियार तस्कर तो कभी तिलकुट चोर बता रहे हैं.लेकिन पहलीबार उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है.
तेजस्वी यादव पर हमले के बाद तेजप्रताप यादव के खिलाफ कारवाई की मांग पार्टी में तो तेज हो ही गई है साथ ही घटक दलों के नेताओं ने भी हमला तेज कर दिया है. हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजप्रताप यादव पर बड़ा हमला किया है. मांझी ने तेजप्रताप यादव को नाकाम बे-असर वाला नेता करार देते हुए कहा कि पिता के नाम पर भले वो अपनी सभाओं में भीड़ जूता लें लेकिन उसका कोई असर महागठबंधन की सेहत पर नहीं पड़ेगा. मांझीं ने कहा कि तेजप्रताप यादव राजनीति राजनीति खेल रहे हैं. राजनीति करने का आनंद ले रहे हैं, उनके कहने से एक भी वोट नहीं मिलनेवाला .
गौरतलब है कि आरजेडी प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र पर पहले से ही तेजप्रताप यादव हमलावर हैं. भाई बिरेन्द्र पर हमले का कोई मौका वो नहीं चूकते. यहाँ तक कि मिसा भारती की चुनावी सभा के मंच पर भी उन्होंने भाई बिरेन्द्र पर हमला बोल दिया था. लेकिन अब तेजस्वी यादव के खिलाफ उनका बयान आने के बाद भाई बिरेन्द्र को अब जबाबी हमला बोलने का मौका मिल गया है. अब वो तेजप्रताप यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने का मूड बना रहे हैं.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव पर तेजप्रताप यादव के खिलाफ कारवाई के लिए दबाव बन गया है.अब किसी दिन तेजस्वी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
Comments are closed.