मांझी-सहनी की मांग नहीं हुई पूरी, नीतीश कैबिनेट में नहीं मिली जगह
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 16 दिसंबर को 14 मंत्रियों के साथ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री सहित 7 सदस्य और जेडीयू के पांच सदस्य के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके पुत्र और विकासशील इंसान पार्टी से सहनी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया था.
इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर NDA के भीतर सहमती नहीं बन पा रही थी. कयास लगते रहे कि जल्द मंत्री मंडल का विस्तार होगा. लेकिन आज 84 दिनों बाद विस्तार होने जा रहा है. मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना स्थित राजभवन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. खास बात यह है कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इस बार सिर्फ बीजेपी और जेडीयू को ही जगह मिल रही है. दो अन्य सहयोगी दल वीआईपी और हम के किसी भी एमएलए या एमएलसी को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिल रही है.
दरअसल, बिहार में जब से नीतीश कैबिनेट के विस्तार की बात चल रही थी, तब से ही NDA में शामिल दो अन्य दल यानी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी मंत्री पद को लेकर आशान्वित थे. यही कारण है कि खुद जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी नीतीश मंत्रिमंडल में अपनी अधिक हिस्सेदारी को लेकर बयान दे चुके थे. दोनों नेताओं ने नीतीश कैबिनेट में कम से कम एक मंत्री पद और दिए जाने की मांग की थी. साथ ही एमएलसी पद को लेकर भी अपनी इच्छा जाहिर की थी, लेकिन दोनों में से किसी दल के चेहरे को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.
Comments are closed.