City Post Live
NEWS 24x7

माउंटेन मैन की पुण्यतिथि पर गया पहुंचे मांझी, दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग की

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि है. वहीं, इस मौके पर गया जिले में दशरथ मांझी विचार मंच के द्वारा शहर के आजाद पार्क से श्रद्धांजलि रैली निकाली गई. यह रैली शहर के आजाद पार्क से निकलकर खिजरसराय होते हुए गैहलोर घाटी तक गई. वहीं, इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वजीरगंज विद्यायक बीरेन्द्र सिंह सहित मांझी विचार मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे. रैली की शुरुआत सर्वप्रथम दशरथ मांझी के चित्र पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने माल्यार्पण कर किया.

उसके बाद सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रैली निकालकर गैहलोर घाटी दशरथ मांझी के समाधि स्थल तक गई. इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, आज दशरथ बाबा की पुण्यतिथि के मौके पर हम लोग शामिल हुए हैं. जब हम मुख्यमंत्री थे तो हमने ही बाबा दशरथ के नाम पर महोत्सव मनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद दशरथ महोत्सव मनाया जाता है. आज के दिन हम लोग बाबा दशरथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिए है.

वहीं, जीतन राम मांझी के पटना आवास पर भी पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जी की 14वां  पुण्यतिथि मनायी गयी. इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भागवत लाल वैश्यन्त्री ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न मिलना चाहिए. यह हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन हाल में ही प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. हम आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री जल्द ही पर्वत पुरुष दशरथ मांझी जी को भारत रत्न देकर सम्मानित करेगी.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.