सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कार्डिनेशन कमिटी की मांग को लेकर आर-पार के मूड में हैं। वे लगातार आरजेडी को अल्टीमेटम देते रहे हैं लेकिन आरजेडी ने उनके अल्टीमेटम को गंभीरता से नहीं लिया। अब तकरीबन यह तय दिख रहा है कि मांझी कोई बड़ा फैसला लेंगे। ‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि 10 जुलाई को पार्टी की कोर गु्रप की बैठक होगी जिसमें महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। काॅर्डिनेशन कमिटी का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद यह महत्वपूर्ण बैठक है।
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने आरजेडी को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया था महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए लेकिन काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी। मांझी दिल्ली जाकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मिले फिर कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का एक बयान सामने आया।
उन्होंने कहा कि आरजेडी को काॅर्डिनेशन कमिटी बनानी होगी और यही काॅर्डिनेशन कमिटी तय करेगी कि महागठबंधन का नेता कौन होगा। शक्ति सिंह गोहिल के बयान से यह संकेत मिले कि शायद जीतन राम मांझी मान जाएंगे क्योंकि कांग्रेस उनके साथ खड़ी हो गयी है लेकिन अब दानिश रिजवान के बयान से यह संकेत मिल रहे हैं कि मांझी 10 जुलाई को कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।
Comments are closed.