City Post Live
NEWS 24x7

खान सर के समर्थन में उतरे मांझी, कहा-मुकदमें से अघोषित युवा आंदोलन भड़क सकता है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे की NTPC परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने के बाद पटना सहित बिहार के कई जिलों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है. पहले पटना में राजेन्द्र नगर में ट्रेन रोकने के बाद छात्रों पर लाठीचार्ज  करना पड़ा था. इसके बाद पटना के पत्रकार नगर थाने में एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उत्पात मचा रहे छात्रों के बयान पर खान सर के अलावा एस.के झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज हुआ है.

वहीं खान सर सहित अन्य कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री  जीतनराम मांझी समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं। वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे,नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकतें हैं। RRB-NTPC उपद्रव के नाम पर खान सर सहित शिक्षकों पर किए गए मुकदमें, इस अघोषित युवा आंदोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है।

बता दें जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चर्चित यू-ट्यूबर खान सर  सहित आधा दर्जन शिक्षकों पर शिकंजा कसा है. इन शिक्षकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाते हुए पटना के ही पत्रकार नगर थाना में केस दर्ज किया गया है. तीन दिनों से बिहार में जारी इस आंदोलन को अब विपक्ष के साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है.

आरजेडी नेता और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि पुलिस को रेलवे बहाली बोर्ड पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इनके अध्यक्ष सहित तमाम सदस्यों को अभियुक्त बनाया जाना चाहिए. तिवारी ने कहा कि स्वंय रेल मंत्री ने कुबूल किया है कि लड़कों की शिकायत जायज है. इस मामले में बहाली बोर्ड ने अपराधिक लापरवाही बरती है. इन्हीं की वजह से लड़कों में उत्तेजना फैली.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.