City Post Live
NEWS 24x7

मांझी ने लालू यादव पर किया हमला, वर्चुअल मीटिंग को लेकर कही यह बात

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर से राजनीति में सक्रीय हो गए हैं. वहीं, नेताओं के बीच जुबानी वार का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर के जरिये लालू यादव द्वारा विधायकों के साथ आयोजित की जाने वाली वर्चुअल मीटिंग को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर के पर लिखा कि, “कितना भी वर्चुअल मीटिंग कर लीजिये, अब सबको पता लग गया है कि बुरे वक़्त में आप अपनों का साथ छोड़ देते हैं. साहब के साथ जो आपने किया वह कही भुलाया नहीं जा सकता। सब याद रखा जायेगा. सब कुछ याद रखा जायेगा.”
बता दें कि, लंबे समय के बाद जमानत पर छूटे लालू यादव 9 मई को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेगें. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अनुसार 9 मई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक वर्चुअल मीटिंग के जरिये पार्टी के सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से बात करेंगे और कोरोना त्रासदी में अपने कही यह बात को जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे. साथ ही शहाबुद्दीन के शव को दिल्ली में दफ़नाने को लेकर भी लालू यादव पर निशाना साधा गया था. वहीं, जीतन राम मांझी ने भी लालू यादव पर जबरदस्त तंज कसा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.