City Post Live
NEWS 24x7

कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर गुस्साए मांझी, मोदी-शाह को जबरदस्त निशाने पर लिया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कश्मीर में पिछले दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. वहीं, इस आतंकी हमले में कश्मीर में अब तक कई बिहारी मजदूर मारे गए हैं. जिसके बाद उन सभी मजदूरों के परिवारों में कोहराम मच गया है. लेकिन, कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले को लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. बिहार में हमले और हत्या के मामले में राजनीति शुरू हो गई है. इस हमले को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भड़क गए हैं.

इस गुस्से में जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर ले लिया है. मांझी ने बड़ा हमला बोलते हुए मोदी-शाह को चुनौती दे डाली है कि यदि उनसे यह सब नहीं संभल रहा तो इसकी जिम्मेदारी बिहारियों पर छोड़ दे. वे खुद ही निपट लेंगे. दरअसल, जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि, “कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।”

कश्मीर में हो रहे यह हमले लगातार बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर रही है. उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनके नाम खुला संदेश लिखा है.  तेजस्वी यादव ने लिखा कि, आज फिर बिहार के दो श्रमिकों को जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया कल भी एक श्रमिक की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इससे पहले एक और बिहारी मूल के श्रमिक की हत्या की जा चुकी है जिसकी मृत्यु की जानकारी भी आपको दो दिन बाद एक पत्रकार के इस विषय पर सवाल के द्वारा ही हुआ था. इन सभी बिहारवासियों की नृशंस हत्या के दोषी आप और आपकी निकम्मी सरकार है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.