‘मांझी’ ने मान लिया महागठबंधन मजबूरी है, कहा-‘बाढ़ में में सांप-बिच्छू छुंछुदर एक पेड़ पर चढ़ता है’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मान लिया है कि महागठबंधन मजबूरी है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि देश त्रासदी के दौरा से गुजर रहा है ऐसे में इससे लड़ने के लिए सभी दलों का एकजुट रहना जरूरी है। बाढ़ आता है तो बचे हुए एक हीं पेड़ पर सांप-बिच्छू, छुछुंदर सब चढ़ जाता है।
पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी की मांग पर हम कायम हैं और उम्मीदव है कि काॅर्डिनेशन कमिटी जल्द बनी है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी पूर्व सीएम ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजनीति में डिटक्ेटर शीप नहीं चलता है। पूर्व सीएम ने सीएए और एनआरसी को लेकर भी कई बड़ी बातें कही। सीएए और एनपीआर का बिहार सरकार ने समर्थन कर दिया है। एनआरसी पर भी जेडीयू का रूख नरम हो सकता है। यह तीनों कानून अनावश्यक है। बीजेपी गरीबी के बारे में नहीं बोलती। जीडीपी दर पर कुछ नहीं बोलती। बेरोजगारी और महिलाओं के अत्याचार पर नहीं बोलती। ‘मांझी’ ने कहा कि बीजेपी हिन्दुस्तान को हिन्दु राष्ट्र बनाना चाहती है।
Comments are closed.