सिटी पोस्ट लाइव :देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का जलवा एकबार फिर से पश्चिम बंगाल के चुनाव में दिखनेवाला है. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार की वापसी हो रही है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक सूबे में टीएमसी की सरकार 148 से 164 सीटों के साथ बन सकती है. पोल के मुताबिक टीएमसी को लगभग सभी इलाकों में बीजेपी से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के खाते में 100 से ज्यादा सीटें जा सकती है. पोल के मुताबिक उसे 92 से 108 सीटें मिल सकती हैं.
तीन दशक से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाले वामदलों को गहरा झटका लगता दिख रहा है. सर्वे के अनुसार लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन को 31 से 39 सीटें ही मिल सकती हैं. ‘बीजेपी सर्वे में शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. लेकिन उसके खाते में आने वाले वोट लेफ्ट और कांग्रेस का है. टीएमसी का वोटर अब भी उसके साथज मजबूती से जुड़ा दिख रहा है. टीएमसी के वोट बैंक में सेंध न लगा पाने के चलते बीजेपी इसबार भी सत्ता से दूर दिख रही है.
पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल के ग्रेटर कोलकाता रीजन की 35 सीटों में टीएमसी को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस-लेफ्ट को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.बीजेपी को उत्तर बंगाल के क्षेत्र की 56 सीटों में 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं.टीएमसी को यहां 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के खाते में 13 से 15 सीटें मिल सकती हैं.
दक्षिणपूर्व बंगाल की 84 सीटों में से 43 से 47 सीटें टीएमसी के खाते में जा सकती हैं. इसके अलावा बीजेपी को यहां 24 से 28 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. कांग्रेस लेफ्ट को यहां 12 से 14 सीटें मिल सकती हैं.अब 119 सीटों वाले दक्षिण पश्चिम बंगाल क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में टीएमसी को 65 से 69 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 45 से 49 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और लेफ्ट को यहां भी 4 से 6 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव संपन्न होना है. नतीजों का ऐलान दो मई को होगा.बीजेपी के प्रभाव्वाले ईलाकों में एक ही चरण और टीएमसी के प्रभाव वाले ईलाकों में ज्यादा चरणों में चुनाव कराये जाने को लेकर भी राजनीति हो रही है.ममता दीदी इसे एक चल बता रही हैं.
Comments are closed.