मैट्रीक और इंटर की परीक्षा में बड़ा बदलाव : काॅपी में छात्रों को नहीं भरनी पड़ेगी डिटेल
सिटी पोस्ट लाइव : इम्तिहान की काॅपी में सबसे पहले छात्र-छात्राओं द्वारा अपना नाम रौल नंबर और वो सारी जरूरी जानकारी जो मांगी जाती है उसे भरना पुरानी परंपरा रही है। लेकिन अब इम्तहान का यह पुराना रिवाज बदल जाएगा। कम से कम बिहार में होने वाली मैट्रीक और इंटर की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को काॅपी में अपने डिटेल भरने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इस बार होने वाले मैट्रीक और इंटर की परीक्षा में बिहार बोर्ड ने बड़े बदलाव का एलान किया है।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को बताया कि इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2019 में दी जाने वाली उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों की विवरणी पहले से ही प्रिंट कराकर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा के समय अपनी कॉपी एवं ओएमआर शीट में विद्यार्थियों को नाम, रोल कोड, रोल नंबर, विषय कोड आदि अंकित नहीं करना पड़ेगा और न ही उन्हें इसे गोलक में रंगना होगा। विद्यार्थियों को सिर्फ कॉपी पर अपना हस्ताक्षर करना होगा तथा जिस भाषा में परीक्षा देनी है उसे अंकित करना होगा। साथ ही, प्राप्त प्रश्न पत्र के सेट के कोड को कॉपी पर लिखना एवं गोलक में रंगना होगा।
इस व्यवस्था को 15 से 25 जनवरी के बीच आयोजित इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा से ही लागू कर दिया जाएगा। जाहिर है इस बार जब छात्र मैट्रीक और इंटर की परीक्षा देने जाएंगे तो उनका सामना पहले परीक्षा की इस नयी पद्धति से होगा। इस बार से सभी विषयों में प्रश्न पत्रों के 10 सेट ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, जे होंगे। अलग-अलग छात्रों को अलग-अलग सेट दिए जाएंगे। अध्यक्ष ने बताया कि सभी विवरण पहले से प्रिंटेड मिलने से विद्यार्थियों को परीक्षा में समय की बचत होगी।
Comments are closed.