City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और विकास आयुक्त बदले.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. बिहार सरकार ने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. चैतन्य प्रसाद बिहार के नए गृह सचिव बनाए गए हैं.उन्हें जल संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए तक गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ वो अगले आदेश तक निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध के भी प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहेंगे.

आमिर सुबहानी विकास आयुक्त बनाए गए हैं. सुभानी अगले आदेश तक महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान निगरानी विभाग बिहार के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे. इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक अरुण कुमार सिंह विकास आयुक्त बिहार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के मुख्य सचिव बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है.दीपक कुमार को सेवानिवृत होने के वावजूद नीतीश कुमार के साथ बने रहेगें. आज सेवानिवृत्त होने के बाद  उन्हें मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है.दीपक कुमार 1 मार्च यानी कल से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर विराजमान रहेंगे.

कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया. संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. मल्ल पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.SC-ST विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. दिवेश सेहरा वित्त विभाग के सचिव को SC-ST विभाग का सचिव बनाया गया है.दिवेश सेहरा अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महादलित विकास मिशन पटना बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.