कांग्रेसी नेता का बवाली बयान-‘मदन मोहन झा या रघुवंश बाबू के नेतृत्व में चुनाव लड़े महागठबंधन’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में नेतृत्व का सवाल सबसे बड़ा सवाल रहा है। आरजेडी लगातार यह कहती रही है कि तेजस्वी यादव सीएम पद के उम्मीदवार होंगे और महागठबंधन का नेतृत्वकर्ता भी। सहयोगियों को यह मानना चाहिए जबकि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा जैसे दल लगातार यह कहते रहे हैं कि तेजस्वी आरजेडी के नेता और सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं महागठबंधन के नहीं। महागठबंधन मिलकर अपना सीएम उम्मीदवार और नेता तय करेगा।
अब बिहार कांग्रेस के एक नेता के पोस्ट ने आरजेडी की बेचैनी और महागठबध्ंान के अंदरखाने गर्माहट बढ़ा दिया है। कांग्रेस नेता ई. वेंकेटश रमण ने लिखा है-‘राजद को हठ धर्मिता का त्याग कर राज्य की जनता के अकांक्षा के अनुरूप डाॅ मदन मोहन झा या रघुवंश बाबू के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए। अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है-‘घोटाले में जेल में बंद लोग महागठबंधन के नेता यह कांग्रेस के लोगों को मान्य नहीं है। कांग्रेसी अपनी क्षमता पर संघर्ष करने को तैयार आलाकमान निर्णय लें।
Comments are closed.