नित्यानंद राय का दावा-‘महागठबंधन होगा बेदम, 40 में 40 जीत रहे हैं हम’
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरण समाप्त हो चुके हैं और इन चार चरणों में बिहार की 19 सीटें भी निपट गयी हैं। चार चरणों के बाद बीजेपी यह दावा करने लगी है की बिहार की सभी चालीस सीटों पर एनडीए की जीत होगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आज कहा कि एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा। नित्यानंद राय ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में नित्यानंद राय ने निशाना साधते हुए आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 15 साल के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. जनता इसे जान चुकी है.
नित्यानंद राय ने दावा किया है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी लीड करेगी. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि चैथे चरण तक की हुई वोटिंग के जो आंकड़े निकल रहे हैं. उससे भी यह साफ होता है कि बीजेपी भारी बहुमत से बिहार में जीतेगी. नित्यानंद राय ने महागठबंधन के परफॉर्मेंस के सवाल पर साफ-साफ कहा कि उनका सफाया हो जाएगा. बिहार और देश से भी. महागठबंधन का निशान मिट जाएगा.
राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में दिए गए बयान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बलात्कारियों को संरक्षण दे रहे हैं. राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट किए थे. उन सारे ट्वीट से उन्होंने निशाना साधा था पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर.
Comments are closed.