City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी : जाप ने पीएम मोदी का फूंका पुतला, प्राइवेटाइज़ेशन का किया भारी विरोध

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: केंद्र सरकार द्वारा सड़कों, एयरपोर्ट व सरकारी बैंकों का प्राइवेटाइजेशन कर दिया है. वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष में भारी गुस्सा है. सरकार के इस फैसले का जन अधिकार पार्टी ने भी विरोध किया है. वहीं, आज मधुबनी जिले में समाहरणालय के सामने जन अधिकार पार्टी ने प्राइवेटाइज़ेशन का भारी विरोध करते हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन किया है.

वहीं, पुतला दहन के दौरान जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजिल अहमद, बृजकिशोर भारती, प्रकाश चंद्र झा के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उन सभी ने सरकार विरोधी जमकर नारे लगाये गये. मोदी सरकार की नीतियों से खफा मधुबनी जिला प्रभारी फजिल अहमद ने कहा कि, मोदी सरकार अपने सरकारी संस्थानों को जो बेहतर मुनाफा कमा रही है उसमें कई लोग रोजगार से जुड़े हूए हैं, उसको सरकार बेच रही है.

वैसे उद्योगपति जो करोड़ो की राशि हजम करके बैठी हुई है. उसके हाथों देश की सम्पति बेचने का काम कर रही है. कहीं ऐसा ना हो कि सत्ता की लालच में मोदी सरकार कल देश ना बेच दें. हम इस पुतला कार्यक्रम के माध्यम से आम-अवाम से अपील करते हैं कि प्राइवेटाइज़ेशन का भारी विरोध करते हुआ सड़क पर उतरे औऱ अपनी आवाज बुलंद करें. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही राजद के द्वारा भी प्राइवेटाइज़ेशन को लेकर सरकार पर हमले किये गए थे.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.