City Post Live
NEWS 24x7

मधेपुरा: अपने पिता शरद यादव के चुनाव तैयारी में अभी से जुट गए हैं शांतनु बुंदेला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मधेपुरा: अपने पिता शरद यादव के चुनाव तैयारी में अभी से जुट गए हैं शांतनु बुंदेला

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधेपुरा से लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में लोजद संरक्षक व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जुट गए हैं.अभी तो शरद चुनावी तालमेल को लेकर व्यस्त हैं. लेकिन उनके बेटे  शांतनु बुंदेला ने अभी से मैदान संभाल लिया है. शांतनु अपंने पिता शरद यादव की कर्मभूमि मधेुपरा में अपने पिता के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए हैं. वे लगातार मधेपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. कार्यकर्ताओं को गोलबंद कर अपने पिता के पक्ष में माहौल बना रहे हैं .अपने कार्यक्रमों में मधेपुरा में बढ़ते अपराध पर वो चिंता प्रकट कर रहे हैं. बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शरद यादव मधेपुरा से कई बार सांसद रहे हैं.वो यहाँ से लालू यादव को भी हरा चुके हैं. शरद यादव पहली बार 1991 में यहाँ से सांसद बने थे. इसके बाद वे 1996, 1999, फिर 2009 में सांसद बने. लेकिन 2014 में वे पप्पू यादव से हार गये थे. तब पप्पू यादव आरजेडी से तो शरद यादव जेडीयू से थे. 2019 के लिए महागठबंधन से फिर शरद यादव के उम्मीदवार होने की प्रबल संभावना है.बहरहाल, शरद यादव के बेटे शांतनु बुंदेला के मधेपुरा में लगातार जमे हुए हैं.

पिता के चुनाव के बहाने शांतनु के लिए भी फिलेद तैयार हो रहा है. अगर पिता यहाँ से चुनाव जीते तो आगामी विधान सभा चुनाव में शरद यादव अपने इस बेटे के लिए एक विधान सभा सीट की व्यवस्था तो कर ही देगें. हालांकि शांतनु इस तरह की किसी राजनीतिक महत्वकांक्षा की बात से अभी इनकार कर रहे हैं. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि अभी वो पिता के लिए तैयारी कर रहे हैं. अपने बारे में अभीतक सोंचा ही नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.