सिटी पोस्ट लाइव : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने हो सकते हैं देश के अगले आर्मी चीफ…मौज़ूदा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इसी साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। ऐसे सवाल उठना लाज़मी है कि देश का अगला आर्मी चीफ कौन होगा। इसी क्रम कई नाम सामने आ रहें है लेकिन सिटी पोस्ट लाइव के सूत्रों के अनुसार जो नाम सबसे आगे है या यूँ कहें कि सबसे पहला नाम लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने का उभरकर सामने आ रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने प्रशिक्षण इकाई के प्रमुख रह चुकें हैं। इसके साथ ही मोदी सरकार ने उन्हें पूर्वी सैन्य कमान का मुखिया बनाया है। चीन के साथ लगने वाली और अतिसंवेदनशील इस कमान का जिम्मा दिए जाने का फैसला के बाद से ही नरवाने का नाम अगले सेना प्रमुख के तौर पर प्रमुखता से सामने आया है।
वरिष्ठता क्रम में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने इस वक़्त वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। ये भी एक कारण है कि अगले सेना प्रमुख के तौर पर नरवाने की दावेदारी और मज़बूत हो रही है। वहीं अगर दूसरे पहलू को देखा जाए तो नरवाने के पास सैन्य अभियानों या कमानों की अगुवाई करने का कुछ खास अनुभव नहीं है। उनके कार्यकाल अधिकांश हिस्सा प्रशिक्षण इकाईयों में ही बीता है। जबकि सेना प्रमुख के लिए सैन्य अभियानों या कमानों की अगुवाई करने का अनुभव होना आवश्यक होता है।
गौरतलब है कि मौज़ूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत दिसंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सरकार को उससे पहले उनके उत्तराधिकारी का चयन करना है। माना जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने की नई नियुक्ति के साथ यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार के पास अगले सेना प्रमुख के लिए फ़िलहाल तीन नाम सामने आए है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने पर मोदी सरकार की मेहरबानी(उन्हें पूर्वी सैन्य कमान का मुखिया बनाया है) के चलते यह अनुम,अनुमान लगाए जा रहें है कि सेना प्रमुख के पद से बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने की ही नियुक्ति होगी।
रिपोर्ट: नई दिल्ली,आशुतोष झा
Comments are closed.