City Post Live
NEWS 24x7

24 घंटे CNG स्टेशन पर गाड़ियों की लंबी कतार, लोग परेशान, पुलिस हलकान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में केवल 3 CNG स्टेशन होने की वजह से CNG की गाड़ियाँ चलानेवाले लोग परेशान हैं. पटना के CNG पम्पों पर वाहनों की की सड़क पर लंबी कतार लग रही है. पटना प्रशासन को तो अब लॉ एंड ऑर्डर का खतरा बढ़ गया है. CNG के लिए सड़क पर बढ़ती वाहनों की कतार से हर दिन शहर में जाम लग रहा है.राजधानी पटना में दो साल में CNG वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई लेकिन फिलिंग स्टेशन केवल तीन हैं. यहीं वजह है कि लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

गौरतलब है कि पटना में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए सीएनजी पंप खोले गये .जब सीएनजी पंप खुले तो CNG गाड़ियों की बिक्री भी बढ़ी.पेट्रोल पर चलनेवाले ऑटो भी CNG बन गए.लेकिन आजतक patna में तीन से ज्यादा CNG पंप नहीं खुले.सरकार के निर्देश के बाद अपने प्तेरोल ऑटो को CNG में तब्दील करा चुके ऑटो चालकों का कहना है कि पटना में सरकार ने सीएनजी वाहनों की संख्या तो बढ़ा दी लेकिन रिफिलिंग स्टेशन ही नहीं दिए गए जिससे गैस के लिए सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन जाम बढ़ा रही है.

पटना में CNG को लेकर वाहन चालकों की असुविधा और स्टेशन नहीं होने से हो रही समस्या को लेकर जिला प्रशासन मंथन किया कर रहा है. जिला प्रशासन का कहना है कि शहर में सीएनजी के 3 फिलिंग स्टेशन हैं. दो सीएनजी स्टेशन पर पाइप लाइन द्वारा तथा एक स्टेशन पर टैंकर द्वारा सीएनजी आपूर्ति की व्यवस्था है. डीएम ने गेल ( Gas authority of india Ltd ) से समन्वय स्थापित कर सीएनजी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा बाधित नहीं रखने का निर्देश दिया है ताकि शहर में विधि व्यवस्था एवं जाम की समस्या पैदा नही हो.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.