City Post Live
NEWS 24x7

कटक में पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कटक में पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल

सिटी पोस्ट लाइव : मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस  के एक मालगाड़ी से ओडिशा में कटक के पास बृहस्पतिवार सुबह टकरा जाने के बाद उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल अधिकारियों ने बताया कि सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी कोहरा था लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ. हालांकि लोगों का कहना है कि यह हादसा एक ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने के कारण हुआ. हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतरी हैं. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और ट्रेन चालक/ टीटीई ने पुष्टि की है कि घटना में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.