सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में लॉकडाउन 4 को लगाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि, “कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।”
बता दें कि, लॉकडाउन लगाने के बाद से राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही अन्य गाइडलाइन्स भी जारी किये जायेंगे. सीएम के ट्वीट के मुताबिक, व्यव्पार के लिए पहले से अतिरिक्त छूट दी जाएगी. वहीं, अन्य चीजों को लेकर भी नए गाइडलाइन्स जारी किये जायेंगे.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
Comments are closed.