सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में तीहरे हत्याकांड को लेकर धरना पर बैठे 25 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज हो चूका है. अब बारी विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की है. गौरतलब है कि आज इसी हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव के गोपालगंज मार्च को लेकर उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चला है. सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ उडी हैं. लॉक डाउन को तोड़कर तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों और दर्जनों विधायकों के साथ मार्च करने की कोशिश की है.
अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, राबडी देबी समेत दर्जनों विधायकों और तीन दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. जिला प्रशसन के एक अधिकारी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर आरजेडी नेताओं से लेकर पुलिस प्रशासन का जमावड़ा और मीडिया की मौजूदगी यह बताने को काफी है कि लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन हुआ है.
दरअसल, आज 3 से 4 घंटे तक राबड़ी देवी के आवास के बाहर हंगामा होता रहा. आरजेडी के नेता कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के लोग आपस में नोकझोंक करते रहे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के अन्य नेता बिना मास्क लगाए नजर आए. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नेता कार्यकर्त्ता नहीं दिखे. इन सभी मामलों को लेकर जिला प्रशासन मुक़दमा दर्ज कर सकता है.
Comments are closed.