मेदिनीनगर : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक मंगलवार को हुई।
बैठक में समिति द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समिति द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के कुल 101 लाभुकों का ऋण स्वीकृति करने पर सहमति दी। इसमें अनुसूचित जनजाति के 03, अनुसूचित जाति के 26, पिछड़ा के 02, अल्पसंख्यक के 68 और दिव्यांग के 02 लाभुकों की ऋण स्वीकृति दी गयी।
इस मौके पर उपायुक्त के अलावा,उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग और एलडीएम उपस्थित थे।
Comments are closed.