City Post Live
NEWS 24x7

लोजपा बोली-‘छोटी बात की है महेश्वर हजारी ने, नहीं छोड़ेंगे समस्तीपुर सीट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लोजपा बोली-‘छोटी बात की है महेश्वर हजारी ने, नहीं छोड़ेंगे समस्तीपुर सीट

सिटी पोस्ट लाइवः पहले मुंगेर फिर पाटलीपुत्रा और अब समस्तीपुर की लोकसभा सीट पर चर्चा में है। मुंगेर को अनंत सिंह ने महालड़ाई बना दिया, पाटलीपुत्रा पर पहले राजद विधायक भाई विरेन्द्र और तेजप्रताप भिड़े बाद में मीसा भारती ने रामकृपाल यादव के खिलाफ विवादित बयान देकर इस सीट को चर्चा में ला दिया क्योंकि कहा गया कि पिछली हार से बौखलायी मीसा भारती की खीझ सामने आ गयी। और अब नीतीश सरकार में भवन निमार्ण मंत्री और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने समस्तीपुर पर दावा ठोंक कर समस्तीपुर सीट को सुर्खियों में ला दिया है। अब चर्चा में है समस्तीपुर सीट और एनडीए के अंदरखाने हलचल तेज हो गयी है। सहयोगी लोजपा को महेश्वर हजारी का बयान नागवार गुजरा है। सिटी पोस्ट लाईव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा ने कहा कि महेश्वर हजारी ने जो कहा है राजनीति में ऐसी बातों को छोटी बात कहा जाता है।

यह जेडीयू की राय नहीं है यह महेश्वर हजारी की निजी राय हो सकती है। लोक जनशक्ति पार्टी ने समस्तीपुर, हाजीपुर, जमुई और नालंदा सीट सहित कई अन्य सीटों का सर्वे कराया है। नालंदा सीट की मौजूदा स्थिति यह है कि अगर जेडीयू ने इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया तो उनकी हार तय है जबकि अगर यह सीट लोजपा को दी गयी तो हमारे उम्मीदवार की जीत तय है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर लोजपा की सीटिंग सीट है, रामचंद्र पासवान सांसद हैं किसी भी कीमत पर हम यह सीट नहीं छोड़ेंगे। आपको बता दें कि कल भवन निमार्ण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा था कि समस्तीपुर सीट से अगर मैं उम्मीदवार बना तो मेरी जीत तय है क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में महज 5 हजार वोटों के अंतर से मैं रामचंद्र पासवान से हारा था। उन्होंने कहा था कि अब माहौल जेडीयू और हमारे अनूकूल है इसलिए मेरी जीत तय है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.