झारखण्ड की तीन दर्जन से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में एलजेपी.
सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम बंगाल से लेकर झारखण्ड में पहले से ही जेडीयू बीजेपी के लिए मुसीबत बना हुआ है.अब एलजेपी ने भी झारखण्ड में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.गठबंधन में 6 सीटों की अपनी मांग नहीं माने जाने के बाद एलजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने झारखण्ड की तीन दर्जन से ज्यादा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले सकती है.सूत्रों के अनुसार पार्टी 36 सीटों के लिए उम्मीदवार तय भी कर चुकी है.
गौरतलब है कि दो दिन दिन पहले ही पटना में चिराग पासवान ने साफ़ कर दिया था कि उनकी पार्टी की झारखण्ड यूनिट अकेले चुनाव लड़ने के मूड में है.लेकिन वो चाहते हैं कि गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ें .उन्होंने कहा कि बीजेपी के केन्द्रीय नेत्रित्व से वो बात कर चुके हैं लेकिन अभीतक कोई जबाब नहीं मिला है. चिराग ने ये साफ़ कर दिया था कि अगर बीजेपी उनकी पार्टी के लिए सीटें नहीं छोड़ेगी तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.चिराग पासवान ने रविवार को झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष से संभावित उम्मीदवारों के नाम की सूचि भी माँगा ली थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार अभीतक बीजेपी से कोई जबाब नहीं मिला है और चिराग पासवान अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.
बीजेपी एलजेपी के लिए 6 सीटें छोड़ने को तैयार नहीं है और वो एलजेपी को अकेले चुनाव मैदान में उतरने से रोक भी नहीं सकती क्योंकि जेडीयू पहले से ही अकेले चुनाव लड़ रहा है.अगर चिराग पासवान अकेले मैदान में उतरते हैं तो बीजेपी की चुनौती और भी बढ़ेगी.
Comments are closed.