City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस के दावों पर भड़के LJP नेता, कहा- दिन में सपने देखना बंद करें कांग्रेसी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के मुंगेर जिलाध्यक्ष को केवल इसलिए उन्होंने पद से हटा दिया था क्योंकि उन्होंने NDA को अटूट बता दिया था.लेकिन कुछ ऐसा संकेत अब एलजेपी के नेता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हुलास पांडेय ने दे दी है.चिराग पासवान के संपर्क में होने के कांग्रेस नेताओं के दावे पर हुलास पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह दिन में सपने देखना बंद कर दें. कांग्रेस की हालत क्या है ये सबको पता है. कांग्रेस पहले आरजेडी से बात कर ले कि वो उसके साथ रहेगी या नहीं.सवाल ये उठता है कि हुलास पाण्डेय के इस बयान का या मतलब निकालता है.यहीं कि एलजेपी महागठबंधन के साथ नहीं जानेवाली.चराग पासवान केवल दबाव बना रहे हैं. या फिर चिराग पासवान हुलास पाण्डेय के खिलाफ भी कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं जिस तरह से मुंगेर के जिलाध्यक्ष के खिलाफ लिया था.

दरअसल कांग्रेस के कई नेता ये संदेश देने की कोशिश लगातार कर रहे थे कि चिराग पासवान उनके संपर्क में हैं.वो कांग्रेस के साथ आ सकते हैं.दावा तो यहाँ तक कर दिया गया था कि राम विलास पासवान कांग्रेस के संपर्क में हैं. दावा ये किया गया था कि कांग्रेस के सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह से रामविलास पासवान ने चार दफे बात की है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कल राहुल गांधी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भी ये दावा किया था. नाराज लोक जनशक्ति पार्टी नेताओं ने आज अखिलेश सिंह को हैसियत में रहने की नसीहत दे डाली है.

लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष हुलास पांडेय ने कहा कि बिहार में सरकार उसी पार्टी की बनती है जिसके साथ LJP होती है. अब कांग्रेस की मदद करने वाला कोई नहीं बच गया है. शायद इसलिए कांग्रेस ये सोंच रही है कि रामविलास पासवान उसके साथ आ जायें तो वो बिहार में सरकार बना ले. लेकिन ये सपना पूरा होने वाला नहीं है.दरअसल ये विवाद कल से खड़ा हुआ है. कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव को लेकर वर्चुअल बैठक की थी. कांग्रेसी नेताओं ने कुछ बेवसाइट पर ये खबर छपवायी कि बैठक में रामविलास पासवान को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान उन्हें चार दफे फोन कर चुके हैं और वे कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं.

गौरतलब है कि चिराग पासवान की नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर उनके स्टैंड बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं.लेकिन आज जिस तरह से एलजेपी के नेता हुलास पाण्डेय ने कांग्रेस के दावे को खारिज किया है, उससे साफ़ है कि चिराग पासवान अभी NDA छोड़ने के मूड में नहीं हैं.वो लोक सभा चुनाव के परफॉरमेंस के आधार पर विधान सभा चुनाव में सीटें चाहते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.