City Post Live
NEWS 24x7

लोजपा ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर से पार्टी प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से अंजू देवी और तारापुर विधानसभा सीट से चंदन सिंह प्रत्याशी होंगे.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव में चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस का शक्तिपरीक्षण हो जाएगा. चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से अंजू देवी और तारापुर विधानसभा सीट से चंदन सिंह प्रत्याशी होंगे. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के अनुसार दोनों प्रत्याशी लंबे वक्त से चिराग की पार्टी से जुड़े हुए हैं. अंजू देवी वर्तमान में दरभंगा जिला की महासचिव हैं. चंदन सिंह प्रदेश में पार्टी के युवा महासचिव हैं.

अंजू देवी मूल रूप से कुशेश्वरस्थान इलाके की ही रहने वाली हैं.उनके ससुर जगदीश पासवान विधायक रह चुके हैं.चंदन सिंह मूल रूप से जमुई के रहने वाले हैं. तारापुर में उनका ननिहाल और ससुराल भी है. चंदन सिंह तारापुर से ही राजनीति भी करते रहे हैं.दोनों प्रत्याशियों का नाम पार्टी के संसदीय कमेटी ने पहले फाइनल किया था. फिर प्रस्ताव को राष्ट्रीय कमेटी के पास भेजा गया. वहां से फाइनल होते ही पार्टी प्रमुख ने भी अपनी सहमति दे दी.

दरअसल, चिराग पासवान विधान सभा चुनाव की तरह ही इस उपचुनाव में JDU का खेल बिगड़ना चाहते हैं जबकि उनके चाचा पशुपति पारस किसी भी कीमत पर JDU को चुनाव जिताना चाहते हैं.हारजीत चाहे किसी की हो प्रतिष्ठा तो चाचा -भतीजे का दांव पर है.अगर विधान सभा चुनाव की तरह इस उप-चुनाव में भी चिराग JDU का खेल बिगड़ने में सफल हो जाते हैं तो बिहार की राजनीति पर इसका बहुत दूरगामी प्रभाव पड़ेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.