City Post Live
NEWS 24x7

सीट शेयरिंग को लेकर लोजपा और भाजपा में ठनी, LJP ने कहा-7 से कम सीटों पर समझौता नहीं

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सीट शेयरिंग को लेकर लोजपा और भाजपा में ठनी, LJP ने कहा-7 से कम सीटों पर समझौता नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. एक तरफ जहाँ जेडीयू-बीजेपी के बीच सीटों का बटवारा फाइनल हो गया है वहीँ दूसरी तरफ रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने सात सीटों की मांग कर दी है. मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सूबे के पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि -“हम सात सीट से कम पर बिहार में किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.”

 

इसके साथ ही पशुपति कुमार पारस ने कहा कि -“हमें बिहार के साथ-साथ झारखंड और यूपी में भी सीटें मिलनी चाहिए. पारस ने कहा कि हमारी ये मांग भाजपा से लगातार हो रही है. सीटों को लेकर हुई बातचीत के सवाल पर पारस ने कहा कि अभी​ सीटों के बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है.”

 

रामविलास पासवान के छोटे भाई ने कहा कि -“हम पिछली बार सात सीट पर चुनाव लड़े थे और उससे कम पर लोकसभा का चुनाव लड़ने का सवाल ही नहींं खड़ा होता है. हम किसी भी क़ीमत पर सात से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.”  लोजपा संसदयी दल के नेता चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर किसी अंतिम फैसले से इनकार किया है. उन्होंने कहा, “लगभग दो तीन हफ्ते पहले भाजपा के साथ अनौपचारिक बातचीत हुई थी लेकिन उसके बाद बात आगे नहीं बढ़ी. इसलिए हम कैसे कहें कि कितनी सीटों पर बात हुई है.”पिछले चुनाव में लोजपा सात सीटों पर लड़ी थी और पांच पर उसे जीत हासिल हुई थई. वहीं रालसोपा ने अपने खाते की तीनों सीटें जीती थी. गौरतलब है कि पिछले लोक सभा चुनाव में रालोसपा को 3 सीटें मिली थी और एलजेपी को 7 सीटें. इसबार रालोसपा का एक सीट और एलजेपी के 2 सीट जेडीयू के हिस्से में जा चुकी है. बीजेपी ने भी अपनी 5 सीटें जेडीयू के लिए छोड़ दी है. अब देखना ये है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच हुए इस सीट बटवारे पर एलजेपी-रालोसपा कैसे रिएक्ट करती हैं.

यह भी पढ़ें – लालू यादव पर आयकर विभाग का शिकंजा,128 करोड़ की बेनामी संपत्ति हो सकती है जब्त

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.