सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों कई जिलों में लगातार तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. जहां बारिश की वजह से गंगा नदी उफान पर है तो वहीं बांका में ठनके ने पांच लोगों की जिन्दगी छीन ली. अलग-अलग हुई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई तो 5 लोग जख्मी हो गए. पहला हादसा अमरपुर थाना क्षेत्र के बाजा गांव में हुआ है. जहां एक 12 वर्षीय प्रियंका नाम की लड़की की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि प्रियंका की मां खेत में धान की रोपनी कर रही थी और प्रियंका दोपहर में मां का खाना लेकर गई थी. इसी बीच गरज के साथ छींटे पड़ने लगे और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आने से प्रियंका की मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र के कासपुर में दूसरा हादसा हुआ है. यहां एक महिला खेत में रोपनी कर रही थी, इसी बीच वह अपनी कमर में मोबाइल रखने लगी और तभी आकाशीय बिजली गिरी. मोबाइल की वजह से यह आकाशीय बिजली सीधे इस महिला पर गिरी और उसकी मौत हो गई.
तीसरा हादसा चांदन थाना के लेरुआ टांड़ और जमनी का है. यहां लोग अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. इसी बीच तेज गरज के साथ छींटे पड़ने के दौरान ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रेखा देवी और दीपक कुमार की मौत हो गई. यहां हुए हादसे में 4 महिलाएं सहित 5 लोग जख्मी हो गए हैं. जिस वक्त यहां बिजली गिरी, उस समय सभी लोग खेत में धान रोपनी कर रहे थे
जबकि चौथा हादसा कटोरिया थाना क्षेत्र के दरवे पट्टी का है. यहां 13 वर्षीय लालधारी अपने खेत पर था इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. गौरतलब है कि बांका में जिस पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली जो मौत की बिजली बनकर गिरी. उसने पांच लोगों की जान ले ली. फिलहाल जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है.
Comments are closed.