City Post Live
NEWS 24x7

केरल की रहने वाली लिथारा केसी ने पटना में सुसाइड कर लिया है। DRM ऑफिस में पोस्टेड थी,

Lithara KC, a resident of Kerala has committed suicide in Patna. Posted in DRM Office,

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 सिटी पोस्ट LIVE – पटना से चौका देने वाली खबर सामने है केरल की रहने वाली 23 साल की लिथारा केसी ने पटना में सुसाइड कर लिया है।  यह खौफनाक कदम उसने कब उठाया, इस बारे में किसी को पता नहीं है। मामला राजधानी के राजीव नगर थाना का है। धी नगर के रोड नंबर 6 में लिथारा पिछले 6 महीने से किराए पर रह रही थी। वो बास्केटबॉल की खिलाड़ी थी। इस कारण स्पोर्ट्स कोटे से उसका रेलवे में जॉब हुआ था। काफी समय से ये पटना में दानापुर स्थित DRM ऑफिस में पोस्टेड थी, लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया? इस सवाल का जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस टीम ने इसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जो मलयालम में लिखा है। भाषा अलग होने की वजह से पुलिस को नोट में लिखी बातों को जानने में परेशानी हो रही है।

कमरे से बरामद सुसाइड नोट।

 

दरअसल, लिथारा का कमरा मंगलवार सुबह से बंद था। केरल से घर वाले लगातार उसके मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, पर कई बार कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। तब परिवार वालों ने लिथारा के एक पड़ोसी को कॉल किया। इसके बाद पड़ोसी ने देखा कि उसके कमरे की गेट अंदर से बंद है। उसने काफी आवाज लगाई। अंदर से उसे कोई रेस्पांस नहीं मिला। इसके बाद राजीव नगर थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। फिर पुलिस की मौजूदगी में कमरे के गेट को तोड़ा गया। अंदर जाने पर दिखा कि कमरे में बेडशीट के सहारे बनाए गए फांसी के फंदे से लिथारा की लाश झूल रही है। पुलिस ने जब छानबीन की तो कमरे से मलयालम में लिखा नोट मिला। मौके पर पड़ताल के बाद पता चला कि पड़ोसियों ने उसे सोमवार रात को देखा था। उस वक्त सब ठीक था। उसने सुसाइड कब किया? इस बारे में किसी को पता नहीं चला। प्रभारी थानेदार और सब इंस्पेक्टर शंभू शंकर सिंह के मुताबिक उसकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। केरल से परिवार वाले भी पटना के लिए निकल गए हैं। अब उनके आने के बाद ही सुसाइड की वजह स्पष्ट होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.